मजदूरी कर पेट भरती है रिंग में मुक्के बरसाने वाली ये गोल्ड मैडलिस्ट लड़की
खंडवा(इंदौर). ईंट बनाने, वाली की बेटी ने खुद को भविष्य की मौरीकॉम साबित कर दिखाया। शहर में हुई राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग स्पर्धा में गरीब परिवार की ये लड़कि जूते, ट्रैकसूट उधार मांगकर रिंग में उतरी और ऐसे पंच लगाए कि स्पर्ण, इनकी झोली में आ गिरे। जानिए, ऐसी ही उभरी खिलाड़िं के अभाव के बीच संघर्ष और सफलता के किस्से-
दोस्तों से ड्रेस मांगकर की फाइट, स्वर्ण पदक जीता
हरसूद की तरुणा प्रजापति बीए प्रथम वर्ष में है। उसके विकलांग पिता पूनमचंद प्रजापति और मां ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं। परिवार की मदद के लिए तरुणा भी भट्टे पर काम करती है। थाई बॉक्सिंग का एक साल पहले शौक लगा। इनडोर स्टेडियम में आयोजित स्पर्धा में तरुणा ने गोल्ड मैडल जीता। तरुणा के पास जूते और ड्रेस नहीं थे। साथी खिलाड़ियों ने उसे पहनने के लिए दिए।
पत्रकार विनोद प्रजापति सूरत
9724935679
vinodprajapatti@gmail.com
No comments:
Post a Comment
Please Give Your Valuable Comments