Wednesday, 28 October 2015

श्री यादे माता की कथा


समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणी श्री श्रीयादे का जन्मोत्सव हर सजातीय बंधु को प्रतिवर्ष मनाना चाहिए | भक्त शिरोमणी ने प्रह्लाद को 'हरि नाम ' का उपदेश देकर प्रलयकारी राजा हिरण्यकश्यप के प्रकोप को सकल-जगत की रक्षा कर हमारे कुम्हार समाज का गौरव बढ़ाया था | आज भारत वर्ष के हर क्षेत्र में माँ श्री श्रीयादे माता के मंदिर स्थापित हैं एवं स्वजातीय श्रद्धालुओं की श्री श्रीयादे देवी में गहरी आस्था है उन सभी प्रजापत भाइयों को श्रीयादे माँ के उपदेश को अपने जीवन में उतार कर समाज कल्याण सेवाहितार्थ कर्म करना चाहिए | इस प्रकार आप सभी श्रीयादे मंदिर में प्रतिवर्ष स्थापना दिवस समारोह आयोजित करते है | उसी प्रकार आपको प्रतिवर्ष माघ सुद २ को माँ श्री श्रीयादे माता का जन्मोत्सव भी हर्षोल्लास सहित मनाना चाइये ताकि सामाजिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हो एवं आपस में परस्पर सहयोग का वातावरण बनें | भक्त शिरोमणी माँ श्री श्रीयादे माँ की जन्म तिथि कौनसी है इस सन्दर्भ में कोई ठोस प्रमाण तो नहीं है, परन्तु अधिकतर कहा जाता है की श्री श्रीयादे माता का जन्म सतयुग के प्रथम चरण में इन्डावृत्त में लायड जी जालंधर की पुत्री के रूप में माघ सुदी २ (दूज ) को हुआ वे बचपन से ही धर्म भीरु थी | उनके गुरु उड़न ऋषि थे | उड़न ऋषि की धूणी तालेड़ा पहाड़ पर थी | श्री श्रीयादे का विवाह गढ़ मुल्तान के सावंत जी के साथ हुआ | आपके दो पुत्र एवं एक पुत्री थी गढ़ मुल्तान हिरण्यकश्यप की राजधानी थी | हिरण्यकश्यप को ब्रह्माजी ने उसकी तपस्या के कारण अमर रहने का वरदान था की वह न आकाश में मरेगा न जमीन पर , न घर में न बहार , न दिन में न रात में , न नर से न पशु से , न अस्त्र से न शस्त्र से आदि वरदान पाकर हिरण्यकश्यप ने राज्य की जनता पर अत्याचार शुरू कर दिए भगवन के नाम लेने पर पाबन्दी लगा दी व धर्म कार्यों पर रोक लगा दी | सवंतोजी व श्री श्रीयादे माता का परिवार ही वहां गुप्त रूप से भक्ति करते थे व् मिटटी के बर्तन बनाते व् भगवन का भजन करते थे | हिरण्यकश्यप के डर से एकांत में भगवान की मूर्तियां पीने के पानी के अंदर रख देते थे और नित्य यही चलता था | एक बार हिरण्यकश्यप ने संयोग से प्यास लगने के कारण श्री श्रीयादे के घर जंगल में पानी माँगा तब डर के मारे माताजी ने भगवन को याद कर पानी पिलाया व सोचा कि पानी के घड़े के अंदर मूर्तियों का हिरण्यकश्यप को पता चल गया तो हमें यातनाएं देगा | पर भगवन ने उनकी सुनी व पानी में मूर्तियां विलीन हो गयी | उसी जल प्रभाव से उसकी रानी कुमदा के पुत्र प्रह्लाद ने जन्म लिया | प्रह्लाद ने जन्म से सात दिन तक माता का दूध नहीं पिया | राजमहल में एक तरफ ख़ुशी , एक तरफ दुःख था कि प्रह्लाद दूध नहीं पियेगा तो जीएगा कैसे | हिरण्यकश्यप ने घोषणा की कि जो कोई उसे दूध पिलाएगा उसे पुरुस्कार दिया जायेगा , भक्त श्री श्रीयादे माता ने प्रह्लाद को दूध पिलाने का जिम्मा लिया व भक्त प्रह्लाद को दूध पिलाया व ईश्वर भक्ति का स्मरण करवाया व समय आने पर फिर हरि नाम का स्मरण करवाने का वचन प्रह्लाद को दिया |

समय बीतता गया प्रह्लाद मित्रों सहित गुरुकुल जा रहे थे | मार्ग में श्री श्रीयादे माता का निवास स्थान दिखा वहां न्याव में मिटटी के बर्तन पकाये जा रहे थे | न्याव दहक रहा था | न्याव के पास श्री श्रीयादे माता व सावतो जी आंसू बहाते -बहाते हरि नाम कि रट लगा रहे थे | प्रह्लाद हरि नाम को सुन कर रुके व कहा कि तुम्हे मेरे पिता की आज्ञा मालूम नहीं है क्या तुम मेरे पिता का मान क्यों नहीं लेते | तुम्हें क्या दुःख है जब श्री श्रीयादे माता ने कहा कि तुम्हारे पिता से बढ़कर मेरे हरि है जो सब की रक्षा करते है | माता के पास बिल्ली म्याऊं -म्याँऊ कर रो रही थी |कि माता ने कहा कि भूल से बिल्ली के बच्चों वाला मटका न्याव में पकने के लिए रख दिया | जिसमें बिल्ली ब्याई हुई थी | बिल्ली के बच्चों की रक्षा के लिए हरि से प्रार्थना कर रहे थे, व हरि नाम की महिमा से बिल्ली के बचे दहकते हुए न्याव में पकने के बाद जीवित निकल गए व प्रह्लाद ने हरि नाम का प्रभाव अपनी आँखों से देखा व बिल्ली के जीवित बच्चों को देख प्रह्लाद ने जीवित बच्चों वाला मटका देखा वह एकदम कच्चा था , बाकि सारे सारे पाक गए माता ने दूध व हरि नाम का मंत्र याद दिलाया व हरि नाम लिया व प्रह्लाद भी हरि नाम जपने लगे तब पिता हिरण्यकश्यप को मालूम हुआ की उसका पुत्र भी नियमित हरि नाम का जप करता है तो उसने प्रह्लाद को कई प्रकार की यातनाएं दी प्रह्लाद के बाल पकड़ कर जमीन पर पटका | पर्वत से गिराया , विष पिलाया , साँपों से डसाया , अग्नि में होलिका के साथ जलवाया , होलिका स्वयं जल गई परन्तु प्रह्लाद बच गए | प्रह्लाद के यातनाओं से भी नहीं मरे तब, हिरण्यकश्यप ने स्वयं प्रह्लाद को मारने के लिए खम्भे से भांध दिया व तलवार लेकर मारना चाहा तब स्वयं भगवान विष्णु ने खम्भे में से नृसिंह अवतार का रूप धारण कर हिरण्यकश्यप को पकड़कर दरवाजे के बीच न बाहर न अंदर, उसे घुटनों पर आधार रखकर न जमीन पर न आसमान में न दिन न रात न नर न पशु न अस्त्र न शस्त्र उसका पेट नाखूनों से चीर कर अधर्मी अत्याचारी का नाश किया व प्रह्लाद को राजा बना भगवान अदृश्य हुए व हरि नाम को और जागृत किया | सत्य व धर्म की रक्षा की |
जय श्री यादे माँ
माँ का भक्त विनोद प्रजापति सूरत 9724935679
vinodprajapatti@gmail.com
ये कथा श्री श्रीयादे पावन धाम झालामण्ड जोधपुर से ली गई है आप सभी से निवदेन है कथा को काट छाट मत करना।
जय श्री यादे माँ

No comments:

Post a Comment

Please Give Your Valuable Comments